Welcome

Welcome to my world...!!

Saturday, September 10, 2011

मेरी प्यारी चिड़िया

एक छोटी सी चिड़िया 
प्यारी सी मासूम सी चिड़िया 
कल शाम फिर मेरे अंगने में आई 
उस अमरुद के पेड़ के नीचे
जहाँ वो मुझसे बातें किया करती थी
कुछ खट्टी कुछ मीठी बोला करती थी 
मेरे शाम की तन्हाई की साथी हुआ करती थी 
जो कल तक मेरे घर को गुलजार किया करती थी 
ना जाने आज किस ख्यालों में गुम थी 
ना सुनी मैंने आज उसकी चहक
आसमां भी गुम था उसके साथ 
ना कोई शोर ना कोई कोतुहल
तभी दरवाजे पे दस्तक हुई
उड़ गयी चिड़िया 
कल आने का वादा करके
मेरे अंतर्मन को शुन्य कर के
आखिर क्यों चुप थी मेरी चिड़िया आज..!!


No comments:

Post a Comment